मनोज राजपूत, गुजरात

गुजरात विधानसभा चुनाव में एक तरफ जहां पहले चरण के मतदान के लिए तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी है वहीं दूसरी ओर दूसरे चरण के मतदान से पहले अब सभी राजनीतिक दलों ने मध्य गुजरात और उत्तर गुजरात के जिलों में प्रचार अभियान तेज कर दिया है।

गुजरात विधानसभा चुनाव में कल यानी 1 दिसंबर को पहले चरण के लिए मतदान होना है जिसके तहत कुल 19 जिलों कि 89 बैठक के लिए 788 उम्मीदवार मैदान में है इसमें सौराष्ट्र की 48, कच्छ की 6 और दक्षिण गुजरात की 35 सीटें शामिल हैं। करीबन ढ़ाई करोड़ मतदाता इनके तकदीर का फैसला करने के लिए कल मतदान करेंगे।

पहले चरण की 89 सीटों में वैसे तो कई वीआईपी सीटें शामिल हैं, जहां से वर्तमान सरकार के मंत्री और बड़े नेता मैदान में हैं, लेकिन इसके कुटियाणा, भावनगर, पोरबंदर, वराछा रोड, गोंडल, कतारगाम, राजकोट पूर्व, खंभालिया, मोरबी और वसंदा सीटों को अहम माना जा रहा है।

बीजेपी और कांग्रेस ने सभी 89 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं जबकि आम आदमी पार्टी ने 88, बसपा ने 57 और असदुद्दीन ओवैसी की (AIMIM) से 6 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसके अलावा सपा यहां एक सीट पर निर्दलीय कैंडिडिट को समर्थन कर रही है तो बीटीपी ने भी अपने प्रत्याशी उतार रखे हैं.

पहले चरण के मतदान के लिए 25393 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. पहले चरण के लिए कुल मतदाता 2,39,56,817 हैं, जिसमें 1,24,22,518 पुरुष और 1,15,33,797 महिलाएं हैं. इसके अलावा 503 मतदाता थर्ड जेंडर के भी है. यही मतदाता गुरुवार को 788 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.

गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं जिसमें पहले चरण के लिए 1 दिसंबर को दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को मतदान होना है और वही 8 दिसंबर को गुजरात चुनाव के नतीजे आएंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here