भूमिका, संवाददाता, गुजरात

 

कल से नर्मदा नंदी के किनारे दो दिवसीय पीठासीन अधिकारियो का सम्मलेन शुरू होने जा रहा है। जिसकी शुरुआत भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मौजुदगी में होगा सम्मलेन की समाप्ति पर देश के 71वें संविधान दिवस भी मनाया जायेगा।

80 वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन: राष्ट्रपति आज केवडिया में 2 दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे – AAJ NEWS HINDIपीठासीन अधिकारियो के सम्मलेन और 71 वे सविधान दिवस के मौके पर गुजरात में नर्मदा नदी के किनारे सरदार पटेल स्टैच्यू पर 25-26 नवंबर को विशेष आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू, गुजरात के राज्यपाल और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित कई बड़ी हस्तियां हिस्सा लेंगी। इसे लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने आज गुजरात की राजधानी गांधीनगर में जानकारी दी।
ओम बिरला ने कहा कि, ”26 नवंबर को देश भर में संविधान दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इस साल , हमारे देश में संविधान को अंगीकृत किए जाने का 71वां वर्ष मनाया जा रहा है , लोकसभा स्पीकर ने बताया की 25 तारीख को नर्मदा नदी के तट पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की विश्व की सबसे विशाल मूर्ति के समक्ष राष्ट्रपति की अगुवाई में सम्मेलन शुरू होगा। ये हमारा 80वां सम्मेलन है, लेकिन इसे शताब्दी समारोह के रूप में मनाएंगे। सभी 71वें संविधान दिवस के लिए होने वाले समारोह के समापन के मौके पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के सम्मुख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संविधान की प्रस्तावना का संकल्प लेंगे।”उन्होंने इस मौके पर दलबदलू कानून जैसे कई महत्वपूर्ण विषयो के लिए इस तरह की बैठक को महत्वपूर्ण बताया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here