सत्यम सिंह ठाकुर, ब्यूरोचीफ, गुजरात

गुजरात। गुजरात बीजेपी के द्वारा 15लाख पेज समितीयां बनाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक पत्र के जरिये गुजरात बीजेपी की सराहना की हैं। साथ ही ये भी लिखा है कि गुजरात बीजेपी के इस कदम से पूरे राज्य में पार्टी के 2.25 करोड़ मतदाताओं से सीधे जुड़ने में सहायता भी मिलेगी। इसके लिये गुजरात के बीजेपी के सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं।

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिखा गया ये पत्र गुजराती भाषा में लिखा गया हैं। बीजेपी की गुजरात इकाई ने इस पत्र को 18 फरवरी को सार्वजनिक किया। गुजरात बीजेपी ने प्रधानमंत्री के इस पत्र की 58 लाख प्रतियां पेज समिती सदस्यों के बीच में बांटने का ऐलान किया हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने इस पत्र में लिखा हैं “मैं गुजरात भाजपा को ‘पेज समिति महा जनसंपर्क अभियान’ शुरू करने के लिए बधाई देता हूं। जमीनी स्तर पर प्रतिबद्ध कार्यकर्ता किसी भी पार्टी के लिए महत्वपूर्ण संपत्ति हैं और ऐसे कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाने वाला संपर्क अभियान लोगों की सेवा करने के लिए एक माध्यम बन जाता है।” उन्होंने 15 लाख ‘पेज समितियां’ गठित करने के लिए गुजरात भाजपा के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इससे पार्टी को राज्य में 2.25 करोड़ मतदाताओं के साथ जुड़ने में मदद मिलेगी। उन्होंने आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here