भूमिका, संवाददाता, गुजरात

 

अहमदाबाद में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या और उन्हें हो रही आइसोलेशन बेड की दिक्कत से निपटने के लिए अब पश्चिम रेलवे अहमदाबाद महानगरपालिका का साथ देने सामने आया है और इस प्रयास के तहत रेलवे कोचों में कोरोना संक्रमितों के लिए आइसोलेशन कोच तैयार कर राज्य सरकार व महानगरपालिका को सौंपे हैं। जहां १२ आइसोलेशन रेलवे कोच साबरमती स्टेशन और छह कोच चांदलोडिया में रखे गए हैं। वहीं इन कोचों में कोरोना संक्रमितों को गर्मी नहीं लगे इसके लिए रूफटॉप कूलिंग औरविंडो कूलर भी लगाए गए हैं।

अहमदाबाद म्युनिसिपल कोरोपोरशन के अनुरोध पर अहमदाबाद रेलवे विभाग की और से १२ कोच साबरमती रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 तथा 06 कोच चांदलोडिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 02 पर रखे गए हैं । जरुरत पड़ने पर इन कोचों की संख्या और भी बढ़ाई जाएगी। इन कोचों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। प्रत्येक कोच में 8 वार्ड बनाए गए हैं जिसमें 16 मरीज रह सकते हैं। प्रत्येक वार्ड में 2 मरीजों के लिए सुविधा रहेगी। एक वार्ड में मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टाफ रहेगा। प्रत्येक कोच में दो ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए गए हैं जिन्हें रिफलिंग की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन की ओर से की जाएगी। प्रत्येक वार्ड में लिनन की सुविधा (बेडशीट, पिलो कवर सहित) तथा तीन तरह के डस्ट्बिन (लाल, पीला, हरा) रहेगी जिससे वेस्ट सेग्रीगेशन आसान रहेगा।

कोच के दोनों ओर खिड़कियों को मच्छर जाली से कवर किया गया है। बाथरूम में आवश्यक सुविधाएं प्रदान की गई है। प्रत्येक कोच में आपातकालीन परिस्थितियों से बचाव के लिए दो फायर इक्विपमेंट भी रखे गए हैं। इन कोचों में भर्ती मरीजों को स्थानीय प्रशासन की ओर से मेडिसिन व अन्य मेडिकल उपकरण तथा मेडिकल टीम उपलब्ध कराई जाएगी। कोचों में ठंडक बनाए रखने के लिए प्रत्येक वार्ड में एक एक कूलर लगाया गया है ताकि मरीजों को परेशानी न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here