सुरेश चोपड़ा, संवददाता, मध्य गुजरात….
भावनगर में एक ही परिवार के चार सदश्यो की हत्या और आत्महत्या से इलाके में सनसनी फ़ैल गई .भावनगर के विजयराजनगर में रिटायर्ड डीवाईएसपी नरेंद्रसिंह जड़ेजा के बेटे पृथ्वीराज सिंह जड़ेजा ने पत्नी बीनाबा और दो बेटियों `१८ साल की नदीनीबा और ११ साल की यशस्वीबा के साथ सामूहिक आत्महत्या कर ली है। प्रृथ्वीराज ने पहले रिवॉल्वर से पत्नी, दो बेटियों को और फिर खुद को गोली मार ली।
सूचना मिलते ही पुलिस ने स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। जबकि एक ही रिवॉल्वर से परिवार के चार सदस्य किस तरह से फायरिंग कर आत्महत्या कर सकते है, इस पर सवाल उठाया जा रहा है।डीवाईएसपी सफिन हसन ने बताया कि पृथ्वीराज सिंह ने पहले अपने पालतु श्वान को गोली मारी थी। प्राथमिक जांच में आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल रहा है। वहीं दोस्तों ने बताया कि पृथ्वीराज ने आत्महत्या करने से पहले उन्हें फोन कर बताया था कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। वे पहुंचे उससे पहले ही पृथ्वीराज ने परिवार को गोली मारने के बाद खुद को गोली मार ली।
कंस्ट्रक्शन के व्यवसाय से जुड़े पृथ्वीराज सिंह अपने परिवार तथा पालतु श्वान को गोली मारने के बाद स्वयं ने भी आत्महत्या कर ली हो ऐसी आशंका पुलिस द्वारा जताई जा रही है। पिता नरेंद्रसिंह जड़ेजा गांव गए हुए थे तब उनके घर यह घटना हुई है। उनकी बड़ी बेटी भी शूटिंग में चैंपियन थी। सूत्रों के अनुसार रिवॉल्वर का लाइसेंस पृथ्वीराज सिंह के नाम से ही था , फिलहाल इस मामले में पुलिस मामला दर्ज कर आगे की छानबीन कर रही है