सुरेश चोपड़ा, संवददाता, मध्य गुजरात….
पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन का ऐसा उपहार जो उनका खुद का सबसे बड़ा सपना था। नर्मदा डेम आज पूरी तरह से 138.68 मीटर के स्तर तक भरा गया और सभी दरवाजे खोले गए। पीएम मोदी ने डेम को ये ऊंचाई देने के लिए बहुत ही संघर्ष किया। यही उनका ड्रीम प्रोजेक्ट स्टेचू ऑफ़ यूनिटी भी है और जल्द ही सी प्लेन भी यहाँ देखने को मिलेगा।
गुजरात का जीवनदायी यानी की सरदार सरोवर डैम आज अपने उच्चतम लेवल यानी कि 138 मीटर पर पहुंच गया। आज इसका लेवल 137.99 मीटर पर पहुंच गया । आज सुबह डैम ने अपने लेवल की हद छू ली। इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन डैम की पूजा की। वहीं राज्य के मंत्री योगेश पटेल और नर्मदा निगम के एमडी राजीव गुप्ता ने नर्मदा मैया की आरती उतारकर पूजा अर्चना की।
नर्मदा डेम का छलोछल भरा जाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना था और इसीलिए उनके जन्मदिन के दिन ये कार्य संपन्न कर उन्हें तोहफे के रूप में भेट किया गया। पिछले दो दिनों से पूरा गुजरात इसका इंतजार कर रहा था। डैम पर नर्मदा निगम के सभी अधिकारियों को स्टैंड बाय रखा गया था। आज सुबह जैसे ही डैम 138 मीटर पर पहुंचा तो डैम पर उत्सव सा माहौल नजर आया। ऑनलाइन पूजा-अर्चना के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने पीएम मोदी के उनके जन्मदिन पर डैम भरने की सौगात दी।
पिछले दिनों में गुजरात और मध्यप्रदेश में हुई लगातार बारिश के चलते नर्मदा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया था और सरदार सरोवर डैम में पानी की आवक तेजी से बढ़ गई थी। इसके चलते करीब 10 दिन पहले सरदार सरोवर डैम का जलस्तर 132 मीटर पर पहुंच गया था और डैम के 23 गेट खोलने पड़े थे जिसकी वजह से भरुच अंकलेश्वर और नवसारी के कई इलाको जलजमाव की स्थति भी पैदा हो गयी थी इस बार भी 23 गेट खोले गए है और 70 गावो को अलर्ट किया गया है ।