सुरेश चोपड़ा, संवाददाता, मध्य गुजरात.

 

  • एएमसी का पांचवां सिरों सर्वे
  • कोरोना की दूसरी लहार के बाद अहमदाबाद के 82% लोगों में डेवलप हुई एंटी बॉडी
  • 5000 अलग अलग लोगों का किया गया सर्वे

कोरोना की दूसरी लहर में अहमदाबाद में हज़ारों लोगों की मौत और केस आये थे… कोरोना की दूसरी घातक लहर के बादअहमदाबाद म्युनिसिपल कारपोरेशन ने 28 मई से 3 जून के बिच शहर पांचवां सिरों सर्वे किया था… कारपोरेशन ने शहर के अलग अलग ज़ोन में रहने वाले कुल 5000 जितने लोगों के सेम्पल लिए थे… जिसमे 81.63% सिरों पॉज़िटिव मिले हैं… जिससे कहा जा सकता है की अहमदाबाद में रहने वाले 82% लोगों में एंटीबॉडी डेवेलोप हो चुके हैं…

अहमदाबाद म्युनिसिपल कारपोरेशन द्वारा कोरोना के बाद एंटी बॉडी डेवेलोप हुए है या नहीं ये जानने के लिए सिरों सर्वे पद्धति शुरू की गई थी… जिसमे अहमदाबाद में रहने वाले अलग अलग लोगों के सैम्पल्स लेकर उस पर रिसर्च किया गया था… कारपोरेशन में अब तक पांच सिरों सर्वे किये है… मई के अंत से जून के पहले वीक में किये गए इस सिरों सर्वे के अनुसार महिलाओं की तुलना में पुरुषो में सिरों पॉज़िटिव ज़्यादा हैं… 1900 पुरुषों के सैम्पल्स लिए गए थे जिसमे 82% एंटी बॉडी मिले है… जब की 2100 महिलाओं सैम्पल्स में से 81% में एंटी बॉडी मिले है… जिन लोगों को कभी भी कोरोना नहीं हुआ है या वैक्सीन नहीं ली है उनकी सिरों पाजिटिविटी 76.7% होने का रिपोर्ट में दावा किया गया है…

इस रिपोर्ट के अनुसार अहमदाबाद पश्चिम इलाके में रहने वाले लोगों में ज्यादा एंटी बॉडी डेवेलोप हुए है… सबसे ज्यादा दक्षिण-पश्चिम ज़ोन में रहने वाले यानी जोधपुर, सेटेलाईट, वेजलपुर, सरखेज, आनंदनगर और मकतमपूरा जैसे इलाको में कोरोना के एंटी बॉडी का लेवल सबसे ज्यादा देखने को मिला है… इस जोन से लिए गए सैंपल्स में से 87% एंटी बॉडी मिले हैं… दक्षिण-पश्चिम जोन के साथ साथ दक्षिण ज़ोन यानी की पूर्व अहमदाबाद के मणिनगर, घोडासर, इन्द्रपुरी, कांकरिया, वटवा, लांभा और बहेरामपुरा इलाको में भी 87% लोगों में एंटी बॉडी मिले है…

पूर्व और पश्चिम दोनों ही इलाको में दोनों जोन में हाई सिरों पाजिटिविटी डेल्टा वैरिएंट इन्फेक्शन और वेक्सिनेशन के कारण देखने को मिला है ऐसा रिपोर्ट में बताया गया है… मई महीने के अंत तक डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित हुए लोगों की तादात काफी ज्यादा थी… पहले के वैरिएंट डेल्टा वैरिएंट जितने संक्रामक नहीं थे… म्युनिसिपल कारपोरेशन द्वारा फेब्रुआरी महीने में चौथा सिरों सर्वे किया गया था… जिसमे लिए गए सैंपल्स में से 27.92% लोगों में एंटी बॉडी थे… पांचवें सिरों सर्वे के दौरान दक्षिण जोन में 87.7%, दक्षिण-पश्चिम जोन में 87.2%, उत्तर जोन में 83.8%, मध्य जोन में 81.2%, पश्चिम जोन में 79.3%, उत्तर पश्चिम जोन में 78.8% और पूर्व जोन में 74.2% सिरों पॉजिटिव होने की बात सामने आई है…सर्वे में शाहर के 81% में सिरों पॉजिटिव देखने को मिली है… शहर के सभी पोलियो बूथ पर से नागरिकों का इस आधार पर सर्वे किया गया था… 5000 जितने नागरिको का सर्वे किया गया था… जिसमे ये निष्कर्ष निकला है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here