जितेन्द्र सिंह, संवाददाता, गुजरात

 

  • जूलरी की मशहूर ब्रांड तनिष्क अपने एक विज्ञापन में लव जिहाद को बढ़ावा देने को लेकर विवादों में
  • मामला बढ़ते देख कम्पनी ने माफी मांगी
  • गुजरात के कच्छ में के गांधीनगर इलाके में तनिष्क ने अपने एक शो रूम के गेट पर माफीनाम चिपकाया
  • तनिष्क के शोरूम पर हमले होने का मामला निकला महज एक अफवाह

गुजरात। गुजरात के कच्छ के गांधीनगर इलाके में बुधवार को जूलेरी की मशहूर ब्राडं तनिष्क के एक शो रूम पर हमला होने का मामला सुर्खियों में आया। उसको लेकर जैसे ही पुलिस हरकत में आई और तनिष्क के शो रूम पर पहुची तो पता चला की पूरा मामला ही महज एक अफवाह हैं। ये पूरा मामला इस लिये था कि तनिष्क का ही एक विज्ञापन इन दिनों विवादों में हैं। जिस को लेकर तनिष्क कम्पनी इस दिनों सुर्खियों में हैं।

तनिष्क का विवाद

दरसल मामला तनिष्क कम्पनी के एक विज्ञापन को लेकर हैं। तनिष्क कम्पनी पर आरोप हैं कि तनिष्क द्वारा टीवी चैनलों पर दिखाये जा रहे विज्ञापन से लव जिहाद को बढ़ावा दिया जा रहा हैं। जिसको लेकर लगातार कई हिन्दू संगठनों ने तनिष्क कम्पनी को अपना विरोध दर्ज कराया हैं। तनिष्क ज्वेलरी ने अपने ज्वेलरी संग्रह एकत्वम को बढ़ावा देने के लिए एक विज्ञापन बनाया था. विज्ञापन में एक समुदाय की महिला को दूसरे समुदाय की बहू के तौर पर दिखाया गया है. विज्ञापन में गर्भवती महिला अपनी सास से कहती है कि आपके यहां ये रस्म तो नहीं होती ना. इसके जवाब में महिला की सास कहती हैं कि बेटियों को खुश रखने की परंपरा प्रत्येक घर में होती है. विज्ञापन में गोद-भराई की रस्म दिखाई गई है.

तनिष्क शो रूम पर हमले की बातच निकली अफवाह

बुधवार को तनिष्क कम्पनी एक बार फिर से सुर्खियों में थी। वजह था शो रूप पर हमले की। दरसल बुधवार को गुजरात के कच्छा के गांधीनगर इलाके में तनिष्क के एक शो रूप पर तनिष्क के एक विज्ञापन को लेकर हमले की खबर मीडिया में वायरल हुई। देखते ही देखते पूरी मीडिया के साथ साथ पुलिस प्रशासन भी उस शोरूम पर पहुच गई। जब वहां मौजुद लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि पूरा मामला ही महज एक अफवाह था।

विवाद को बढ़ता देख माफीनामा चिपकाया

तनिष्क ने अपने ही विज्ञापन को लेकर जैेसे ही मामला तूल पकड़ता देखा वैसे ही मामला को कुछ हद तक शान्त करने के लिये तनिष्क ने अपने शोरूम के गेट पर एक माफीनाम लगाया। हालांकि कि कुछ लोगों को कहना हैं कि कुछ हिन्दू संगठनों ने ये माफीनामा जबरन लगवाया हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here