अमरदीप सिंह, संवाददाता, गुजरात

गुजरात का पहला फिश एक्वेरियम जिसे देख आप खुद दंग रह जाएंगे। दुनिया भर की मछलियां यहां रखी जाती हैं। अहमदाबाद के साइंस सिटी में तीन तरह के पानी, 68 टैंक, 188 प्रजातियों की कुल 11690 मछलियों वाला एक्वेरियम का उद्घाटन पीएम मोदी आने वाले दिनों में करेंगे।

अहमदाबाद के साइंस सिटी में बना एक्वेरियम देश-विदेश की 188 प्रजातियों की 11690 मछलियों के आकर्षण का केंद्र है। इस एक्वेरियम में भारत की 20 प्रजातियां, एशिया की 21 प्रजातियां, 31 अमेरिकी प्रजातियां, 16 अफ्रीकी प्रजातियां, और विश्व के महासागर की 58 प्रजातियां विभिन्न तालाबों में नजर आएंगी।

साइंस सिटी की कार्यकारी निदेशक सुरम्य वोरा के मुताबिक यहां एक्वैरियम के बीच एक सुरंग बनाई गई है और यहां पहुंचते ही आपको ऐसा लगेगा जैसे आप पानी के अंदर की दुनिया में है जिसका अलग ही रोमांच है । देश और विदेश में रखी गई मछलियों की बात करे तो सेडल सी ब्रीम, सेलेमा पोसी, गोल्ड बलोच ग्रूपर, मून जेलीफ़िश, कॉमन कटल फिश, सैंडबार्क सरक, सेल्फिन टेंग, कोंचिफ्ट टैंग, पाउडर ब्लू टैंग, ग्रे रीफ शार्क, ज़ेबरा शार्क सबकुछ आपको यहाँ नजर आएगी।इसके अलावा एक्वेरियम में जलीय एनिमेशन फिल्म, कलात्मक प्रतिष्ठान, संवादात्मक प्रदर्शन, 5डी थियेटर का आकर्षण भी होगा।

इस एक्वेरियम का निर्माण पिछले एक साल से चल रहा है। करीब 40 लाख लीटर पानी से बने इस एक्वेरियम पर करीब 250 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। जिसमें पांच साल की मरम्मत का खर्च शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रथ यात्रा के बाद साइंस सिटी में बने इस एक्वेरियम समेत प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने वाले हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here