भूमिका, संवाददाता, गुजरात
आम आदमी पार्टी के काफिले पर गुरुवार को गुजरात के जूनागढ़ में उनकी ‘जन संवाद यात्रा’ के दौरान कथित तौर पर हुए हमले मामले में आखिर कार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया लेकिन इसके लिए आप कार्यकर्ताओ को रात भर पुलिस थाने के बाहर धरना देना पड़ा । जूनागढ़ के विसावदर के लेरिया गांव में आम आदमी पार्टी के काफिले पर हमला हुआ था और आप ने आरोप लगाया है कि यह हमला ‘भाजपा के गुंडों’ ने किया था ,
बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी ने गुजरात के जूनागढ़ में ‘जन संवाद यात्रा’ का आयोजन किया था। इस यात्रा के दौरान आप नेता के काफिले पर हमला किया गया है। इस घटना में आप के दस वॉलेंटियर्स को चोटें आई हैं। आप का कहना है कि काफिले के 6-7 वाहनों पर हमला किया गया था। पार्टी का आरोप है कि सड़क किनारे खड़े थे कुछ लोगों के हाथ में काले झंडे थे। इन लोगों ने ईशुदान गढ़वी और महेश सवानी के काफिले को काला झंडा दिखाया और फिर अचानक काफिले पर डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में ईशुदान गढ़वी की गाड़ी के शीशे टूट गए। एक आप कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इधर इस मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘ मैंने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी से बातचीत की है और उनसे आग्रह किया है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को पकड़ा जाए। मैंने उनसे आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है ताकि आप नेताओं और कार्यकर्ताओं को सुरक्षा मिल सके। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में लड़ने का ऐलान किया है।
जानकारी के अनुसार, आप के कार्यकर्ता घटना के विरोध में जूनागढ़ के विसावदर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाने पहुंचे लेकिन रात भर एफआईआर दर्ज नहीं की गई जिसके चलते आप के सभी नेता रात भर पुलिस थाने के बाहर ही बैठे रहे जिसके बाद सुबह 10 बजे के करीब मामला दर्ज किया गय। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने आरोप लगाया है कि 70 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओ ने आप नेताओं और समर्थकों पर हमला किया। पार्टी ने एक ट्वीट में कहा कि भाजपा “गुजरात निकाय चुनावों में आप के मजबूत प्रवेश और इसके लगातार बढ़ते समर्थन आधार से डरी हुई है