सत्यम सिंह ठाकुर, ब्यूरोचीफ, गुजरात

 

गुजरात। प्रधानमंत्री का इस बार का गुजरात दौरा कुछ खास हैं। ये गुजरात दौरा covid- वैक्सीन को लेकर हैं। पीएम मोदी 28 नवंबर को अहमदाबाद आ रहे है।अहमदाबाद में जायडस कैडिला की फैसिलिटी है जिसने ZyCov-D नाम से वैक्‍सीन बनाई है जो फेज 2 ट्रायल में है। दरअसल पीएम मोदी तीन अलग-अलग वैक्‍सीन सेंटर्स का दौरा करेंगे, वहां अलग-अलग वैक्‍सीन पर काम चल रहा है। उन्ही में से एक है अहमददबाद स्थित ज़यडस कैडिला . जायडस कैडिला की ZyCov-D का भी इंसानों पर ट्रायल चल रहा है। कंपनी को उम्‍मीद है कि अगले साल की दूसरी तिमाही तक वैक्‍सीन लॉन्‍च के लिए उपलब्‍ध हो सकती है।

प्रधानमंत्री मोदी तीनों वैक्‍सीन सेंटर्स पर जाकर तैयारियों को परखेंगे। वह वैक्‍सीन प्‍लांट में यह समझेंगे कि वैक्‍सीन का डिवेलपमेंट प्रोसेस क्‍या है, कैसे उसकी बॉटलिंग होती है और फिर स्‍टॉक कैसे तैयार किया जाता है। वह वैक्‍सीन रोलआउट की तैयारियों का जायजा भी लेंगे। उनके साथ कोविड वैक्‍सीन पर बने एक्‍सपर्ट पैनल के सदस्‍य भी हो सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here