रोशन सिंह, गुजरात
गुजरात के समुंद्री लहरे लगातार चरस उगल रही है पिछले कुछ महीनो से भारत पाकिस्तान की समुंद्री सरहदी इलाको में चरस और कोकेन के पैकेट बरामद हो रहे है। लहरों के साथ भारत में आई अब तक करोडो की चरस और कोकेन बीएसएफ के जवानो ने गस्त के दौरान बरामद की है।
हर मौके पर भारतीय सिमा की सुरक्षा के लिए तैनात सिमा सुरक्षा दल के जवान स्वंतंत्र दिवस पर भी कच्छ से पाकिस्तान तरफ के सरहदी इलाको के चप्पे चप्पे पर गस्त लगा रहे थे इसी पेट्रोलिंग के दौरान बीएसएफ के जवानो को ३१ चरस और कोकेन के लावारिश पैकेट मिले जिनकी कीमत करीबन साढ़े पांच करोड़ बताई जा रही है।कच्छ के जखाऊ तट पर अलग-अलग विशेष तलाशी अभियानों में, 03 अलग-अलग स्थानों जिसमे शेखरन पीर बेट , लूना बेट और कुंडी बेट से दस दस मिलकर 31 पैकेट चरस और हेरोइन का 01 पैकेट बरामद किया गया। ये लगातार तीसरा दिन था जब बीएसएफ के जवानो को इसी तरह के एक एक किलो के चरस के पैकेट और कोकेन बरामद हुई थी। १४ अगस्त को भी बीएसएफ को १० पैकेट चरस और एक कोकेन का पैकेट मिला था। १३ अगस्त को भी इसी तरह के १० पैकेट बरामद हुए और आज गिर सोमनाथ के समुंद्री किनारे पर 5 पाकिस्तानी चरस बरामद हुई।
सरहद पर मिलने वाले ये चरस हेरोइन और कोकेन के पैकेट अफगान बनावट के है और एक एक किलो के पैकेट में पैक किये गई है। अप्रैल 2023 के मध्य से अब तक जखाऊ तट से चरस के 81 पैकेट और हेरोइन के 10 पैकेट बरामद किए जा चुके हैं।जबकि आज गिर सोमनाथ से ५ पैकेट बरामद हुए है ऐसे में बीएसएफ की टुकडिया अब और ज्यादा चौकस हो गई है और उन्होंने अपना तलाशी अभियान और ज्यादा तेज कर दिया है ताकि पाकिस्तान की तरफ से आ रही नशे की ये खेप पर लगाम लगाईं जा सके।