रोशन सिंह, गुजरात
जी २० सम्मलेन के तहत वित् मंत्री और केंद्रीय बैंक गवर्नर की आज से गांधीनगर में दो दिवसीय तीसरी बैठक ,वैश्विक अर्थव्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय ढांचे से संबंधित कई मुद्दों पर होगी चर्चा , बैठक के अगली रात मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और वित् मंत्री निर्मला सीतारमण फैशन शो में रैंप वाक भी किया
भारत की अध्यक्षता के तहत जी-20 वित्त मंत्रियों, केंद्रीय बैंक के गवर्नरों यानी के FMSBG की तीसरी बैठक आज से गुजरात की राजधानी गांधीनगर में शुरू हुई। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की संयुक्त अध्यक्षता आयोजित इस दो दिवसीय बैठक में वैश्विक अर्थव्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय ढांचे से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा होग। इसी मुद्दे पर हुई कल की बैठक में अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने कहा है कि हमने वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए अपने प्रयासों को दोगुना कर दिया है।
गुजरात की राजधानी गांधीनगर में आज और कल एफएमसीबीजी इस तीसरी बैठक से पहले गांधीनगर में G-20 के फाइनांस मिनिस्टर सम्मलेन के अवसर पर आयोजित फैशन शो सभी के आकर्षण का केंद्र रहा पंचतत्व की गूंज के साथ गाँधीनगर Nift द्वारा प्रधानमंत्री के ‘मिशन लाइफ’ के दृष्टिकोण को इस फैशन शो में पिरोया गया देश के स्टार डिज़ाइनर्स रितु बेरी, अंजू मोदी और पायल जैन के साथ NIFT GANDHINAGAR के छात्रों द्वारा पांच अलग अलग सिक़्वेन्स में पृथ्वी, जल, वायु, तेज (अग्नि) और नभ के महत्व को दर्शाते हुए भारतीय आर्ट फॉर्म्स को अंर्तराष्ट्रीय मेहमानो के समक्ष प्रदर्शित किया गया इस मेगा शो के दौरान गुजरात के सी एम भूपेन्द्र पटेल और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मशहूर डिजाइनर रितु बेरी, अंजू मोदी और पायल जैन के साथ रैंप वाक भी किया
ये बैठकें भारत की अध्यक्षता वाले जी-20 में आयोजित की जा रही हैं। वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण और रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में होने वाली एफएमसीबीजी की बैठक में 19 देश और यूरोपीय संघ के 66 प्रतिनिधियो ने शिरकत की है