सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात

  • अफगानिस्तान भाग रहे आतंकियों ने खाई थी भारत पर हमले की कसम…
  • आतंकियों के गैजेट्स की जांच में एक मोबाइल से मिला शपथ का वीडियो…
  • पोरबंदर में पकड़े गए श्रीनगर के रहने वाले चारों आतंकी ले रहे हैं शपथ…

गुजरात में पोरबंदर में पिछले महीने पकड़े गए आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासन प्रांत से जुड़े संदिग्ध आतंकियों के केस में नया खुलासा हुआ है। अफगानिस्तान भाग रहे आतंकियों ने श्रीनगर में भारत पर हमले की सौगंध ली थी। एटीएस की पिछले दिनों हुई जांच में एक वीडियो सामने आया है।

गुजरात एटीएस ने पिछले महीने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के इंडियन मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था। एटीएस ने बड़े ऑपरेशन में पोरबंदर से चार संदिग्ध आतंकियों की धरपकड़ भी थी। इसके बाद इस मॉड्यूल के तार देश के विभिन्न राज्यों से सामने आए थे। एटीएस की जांच में सामने आया है कि इस्लामिक स्टेट खुरासन प्रोविंस (ISKP) से जुड़े जिन चार संदिग्धों को पकड़ा गया था। उन्होंने संगठन का झंडा लगाकर भारत पर हमले की शपथ ली थी। एटीएस को यह वीडियो एक आतंकी के वीडियो से मिला है।

गुजरात एटीएस की जांच में सामने आए वीडियो चारों संदिग्ध आतंकी देश में हमला करने की कस खा रहे हैं, एटीएस को जांच में यह भी पता चला है कि यह वीडियो गिरफ्तारी से 15 दिन पहले बनाया गया था। एटीएस ने 10 जून को पोरबंदर में 9 में से चार आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद यह मामला एनआईए को चला गया था। वीडियो में चारों संदिग्ध ISKP के प्रोटोकॉल में शपथ ले रहे हैं और चेहरे को पूरी तरह से छिपाया हुआ है। वीडियो में ये सभी संदिग्ध आतंकी भारत पर हमला करने और भारत को कैसे जीतना है। इसके लेकर शपथ ले रहे हैं, वीडियो में ये सभी कुरान का उल्लेख करके ISKP के आमिर के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की है।

कब्रिस्तान में गाड़ा झंडा
एटीएस के अधिकारियों से मिली जानकारी में सामने आया है कि आतंकियों ने इस झंडे को श्रीनगर के पास एक कब्रिस्तान में गाड़ दिया था लेकिन इसे गुजरात एटीएस ने पकड़ लिया था। आतंकी संगठन आईएसकेपी से जुड़े चारों संदिग्ध श्रीनगर से पोरबंदर पहुंचे थे और कसाब की तरह बोट को हाइजैक करने के अफगानिस्तान जाने की फिराक में थे, तभी ये सभी गुजरात एटीएस के हत्थे चढ़ गए थे। तब यह भी सामने आया था कि ये सभी अबू हमजा नाम के हैंडलर के संपर्क में थे।

कई राज्यों से जुड़े तार
गुजरात एटीएस के द्वारा इस्लामिक स्टेट खुरासन प्रोविंस (ISKP) के इंडियन मॉडयूल का खुलासा करने के बाद कई राज्यों में नेटवर्क सामने आया था। एटीएस ने इस मामले में पांच संदिग्धों को दबोचा था। भारत पर हमले की शपथ वाले वीडियो ने इस पूरे केस में नया मोड ला दिया है। गुजरात एटीएस के इनपुट पर ही यूपीएटीएस ने कार्रवाई शुरू की है और कई को पकड़ा है। एटीएस के अधिकारी ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच एनआईए के पास है। अभी तक की जांच में जम्मू कश्मीर, यूपी, तेलंगाना समेत गुजरात में लिंक मिले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here