सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात
त्योहारों के इस मौसम में मिलावट खोरी किस हद तक पैर पसार चुकी है ये कहना मुश्किल है। नकली चीज़ पनीर बटर मसाला के बाद अब कही नकली घी पकड़ा जा रहा है तो कही नकली दवाओं के गोदाम सामने आ रहे है।
गुजरात में फ़ूड एंड ड्रग्स डिपार्टमेंट के साथ नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग लगातार छापेमारी कर रहा है पिछले २४ घंटे में ही हजारो किलो नकली घी और लाखो रूपये की नकली एंटी बायोटिक दवाये जप्त की गई है। ताजा मामले में कल रात ही बनासकांठा के डिसा में अखाद्य घी बनाने की पूरी फैक्ट्री पकड़ी गई इस फैक्ट्री में शुद्ध गाय के घी के डिब्बे में शाश्वत, परेवा, शुख, शुभ नाम से घी पैकिंग करते थे। इस फैक्ट्री से 25 बक्सों से 4700 पाउच समेत 2.48 लाख का सामान जब्त किया गय। जबकि सूरत में ओलपाड जीआईडीसी की हनी इंडस्ट्रियल एस्टेट के एक गोदाम में जिले की एलसीबी और पैरोल फर्लो स्क्वाड ने संयुक्त छापेमारी कर 50 लाख से अधिक कीमत का 8000 किलो से ज्यादा मिलावटी घी जब्त कर लिया है
राज्य के फ़ूड एंड ड्रग्स विभाग ने हिम्मत नगर में छापेमारी कर नकली एंटी बायोटिक दवाओं का एक बड़ा जत्था जप्त किया है, हिम्मत नगर की आशापुरा मेडिकल एजेंसी और स्वामीनारायण मेडिकल एजेंसी के गोडाउन में छापे के दौरान गर्भपात के लिए उपयोग की जाने वाली दवाओं के साथ नकली एंटीबायोटिक दवाये जप्त की गई जिनकी कीमत ३७ लाख बताई जा रही है
मिलावट खोर कुछ पैसे की लालच में जनता की जान से किस हद तक खिलवाड़ कर रहे है ये इन छापेमारी से आप समझ सकते है। एक तरफ मुनाफाखोर आपको खानेपीने में मिलावटी सामान के जरिये ज़हर परोस और बेच रहे है और उसके इलाज़ के लिए आप जो दवा लेंगे अगर वो भी नकली निकलेगी तो आप खुद सोचिये आप की ज़िन्दगी कब तक सलामत रहेगी